राज की बात ,,,शांति से अशांति

डिंडौरी से अनिल पटेल
जिला मुख्यालय में धार्मिक आयोजनों में शांति व्यवस्था की कवायद अशांति का कारण बन गई। दो नामों पर ली गई आपत्ति गाली गलौच पर समाप्त हुई। एक नवयुवक और अधेड़ के बीच मोबाईल पर हुई बातचीत में अधेड़ ने नवयुवक की आपत्ति का जबाब गालीगलौज से देते हुये धमकाया, राज की बात यह है कि इसका ऑडियो भी लोगों तक पहुंच गया। जिसके बाद अधेड़ की जमकर किरकिरी हो रही है। विदित होवे कि नवयुवक सामाजिक कार्यों से जुड़ी संस्था का संचालक है, जबकि दूसरा पक्ष राजनीति में इंट्री लेने की कोशिश कर रहा है। राज दार यह भी बतलाते हैं कि इन्हीं गाली देने वालों के घर दिल्ली वाले नेता जी भोजन करने भी पहुंचे थे।
Post Views: 12










