सच का सामना न्यूज और फेस द ट्रुथ की खबर का असर, सचिव राजेश मसराम निलंबित

सच का सामना न्यूज और फेस द ट्रुथ की खबर का असर, सचिव राजेश मसराम निलंबित

डिण्डौरी,, सच को सामने लाने वाली निर्भीक पत्रकारिता का असर एक बार फिर देखने को मिला है। सच का सामना न्यूज एवं फेस द ट्रुथ अखबार में ग्राम पंचायत सारंगपुर पडरिया में हुई वित्तीय अनियमितताओं को लेकर प्रकाशित विस्तृत खबर के बाद पंचायत प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सचिव राजेश मसराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत डिण्डौरी के 31.10.2025 में उल्लेख किया गया कि ग्राम पंचायत सारंगपुर पडरिया के सरपंच  टेक सिंह परस्ते एवं सचिव  राजेश मसराम द्वारा कुल 10 लाख 95 हजार 450 रुपये की वित्तीय अनियमितता की गई है। इस गंभीर मामले को माननीय न्यायालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिण्डौरी में धारा 89 के अंतर्गत दर्ज कर सुनवाई की गई। जांच प्रतिवेदन के अनुसार कूप मरम्मत कार्य में 1,26,250 रुपये, आंगनबाड़ी भवन निर्माण में 84,360 रुपये, नाडेप निर्माण कार्य में 1,41,200 रुपये एवं पुलिया निर्माण कार्य में 7,43,640 रुपये का नियम विरुद्ध भुगतान किया गया। इस प्रकार कुल 10,95,450 रुपये की राशि का प्रथम दृष्टया अनियमित आहरण पाया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सचिव राजेश मसराम को 26.12.2025 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया, जिसका जवाब 30.12.2025 को प्रस्तुत किया गया, लेकिन वह समाधानकारक नहीं पाया गया। इसके पश्चात 06.01.2026 को पारित आदेश में सरपंच एवं सचिव दोनों को अधिरोपित राशि 15 दिवस के भीतर बराबर-बराबर जमा करने के निर्देश दिए गए। पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता को गंभीर मानते हुए म.प्र. पंचायत सेवा नियम 2011 के नियम 7 (अनुशासन एवं नियंत्रण) के तहत सचिव राजेश मसराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत डिण्डौरी रहेगा तथा उन्हें शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। वहीं, प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रखने हेतु ग्राम पंचायत सिलहरी के सचिव  चूरामन उद्दे को ग्राम पंचायत सारंगपुर पडरिया का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आदेश तत्काल प्रभावशील है।

Leave a Comment

Read More