आस्था बनाम सियासत! श्री सिद्ध बाबा मऊ मेला ग्राउंड पर संकट, सरपंच संघ का सरकार पर सीधा आरोप, SDM को सौंपा ज्ञापन
अभिषेक तिवारी

मैहर के प्राचीन आस्था केंद्र श्री सिद्ध बाबा मऊ मेला ग्राउंड को लेकर अब मामला केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह खुला राजनीतिक टकराव बनता नजर आ रहा है। सरपंच संघ मध्यप्रदेश ने प्रशासन और सरकार की मंशा पर सीधे तौर पर सवाल खड़े करते हुए SDM को ज्ञापन सौंपा है।
सरपंच संघ का आरोप है कि 100 से 150 गांवों की आस्था का केंद्र रहे इस ऐतिहासिक स्थल को राजनीतिक दबाव में खत्म करने की साजिश रची जा रही है। वर्षों से जहां धार्मिक आयोजन, विशाल भंडारे, मेले और विवाह संस्कार संपन्न होते आए हैं, उसी मेला ग्राउंड पर अब कब्जे और निर्माण की कोशिशें की जा रही हैं।
संघ ने धर्मस्व मंत्री को SDM के माध्यम से भेजे ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी भूमि को जानबूझकर विवादित बनाया जा रहा है, जबकि मेला ग्राउंड के आसपास पर्याप्त शासकीय भूमि उपलब्ध है। इसके बावजूद केवल इसी धार्मिक स्थल को निशाना बनाया जाना राजनीतिक दुर्भावना को उजागर करता है।
बसंत पंचमी पर 23, 24 और 25 जनवरी को प्रस्तावित विशाल धार्मिक आयोजन को लेकर भी अब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सरपंच संघ ने साफ चेतावनी दी है कि यदि आस्था केंद्र को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाया गया तो ग्रामीण स्तर पर बड़ा आंदोलन खड़ा हो सकता है।
सरपंच संघ का दो टूक कहना है कि“आस्था के केंद्र को उजाड़ने की कोशिश किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि सरकार ने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया, तो यह मुद्दा सड़क से सदन तक ले जाया जाएगा।”
अब सवाल यह है कि सरकार आस्था की रक्षा करेगी या फिर सियासत के दबाव में एक प्राचीन धार्मिक केंद्र को खतरे में डालने देगी।ज्ञापन पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे, जिनमें विष्णुधर् उरमालिया, एडवोकेट अतुल द्विवेदी, एडवोकेट दिलीप त्रिपाठी, एडवोकेट राजीव शुक्ला,एडवोकेट राजेश दुबे, एडवोकेट प्रदीप द्विवेदी, एडवोकेट पंकज तिवारी, एडवोकेट बालेंद्र सिंह, एडवोकेट अशोक तिवारी, एडवोकेट अमित त्रिपाठी,अभिषेक तिवारी, एडवोकेट योगेश गौतम,एडवोकेट राजेश गौतम, एडवोकेट ओम प्रकाश तिवारी, महेंद्र त्रिपाठी,सोनू तिवारी, श्यामु गौतम, रमाकांत पटेल सरपंच जुरा, रिंकू गुप्ता, राहुल मिश्रा,बब्लू गौतम सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।










