घोपतपुर पंचायत में जमकर भृष्टाचार : लाखो की सीसी सड़क चन्द दिनों में चढ़ी भृष्टाचार की भेंट,सीईओ ने कहा – होगी कार्यवाही

गणेश मरावी,डिंडौरी। जनपद पंचायत बजाग के आने वाले ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों में जमकर भृष्टाचार किया जा रहा है। यहां पर कराए जा रहे निर्माण कार्यो को घटिया तरीके से निर्माण करा लाखो रु का बंदरबांट कर रहे है। वहीं पंचायत कर्मियों के द्वारा शासकीय सम्पत्ति को निजी संपत्ति समझकर मनमानी पूर्वक बिना मूल्यांकन के धड़ल्ले से सप्लायरों को भुगतान कर रहे है। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत बजाग के ग्राम पंचायत घोपतपुर का सामने आया है,जहां पर विगत दिनों सरपंच राजेश्वरी परस्ते और सचिव रजनी परस्ते के द्वारा पांचवा वित्त योजना से मुख्यमार्ग से धनसाय के घर की ओर डूमर टोला में लगभग 5 लाख 52 हजार रु की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। दरअसल यह सड़क चन्द दिनों में ही भृष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सीसी सड़क में घटिया मिट्टियुक्त रेत,घटिया स्तर का सीमेंट उपयोग किया गया है,साथ ही ब्राइब्रेटर भी नही चलाया गया है। इसके अलावा पानी की सिंचाई तक नही किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा पानी सिचाई के लिए पानी टैंकर लाया था,लेकिन टैंकर में पानी ही नही था। उसके द्वारा खाली पानी टैंकर लाया गया था,जिससे दिखा सके कि सीसी सड़क में पानी सिंचाई हो रही है। जबकि नियमानुसार सीसी सड़क बनने के दौरान पहले प्लास्टिक बिछाना चाहिए था,इसके बाद 40 एमएम की गिट्टी से बेस फिर 20 एमएम की गिट्टी से ढ़लाई के बाद ब्राइब्रेटर चलाना चाहिए था,लेकिन निर्माण एजेंसी के द्वारा इन नियमों को दरकिनार कर पूरी तरह से गुणवत्ताविहीन निर्माण कराया गया है।
चन्द दिनों में सड़क की उड़े परखच्चे
यह सड़क पूरी मानकों को दरकिनार कर बनाया गया है,जिसके चलते चन्द दिनों में ही सड़क की परखच्चे उड़ गई है। उक्त सीसी सड़क से पूरी सीमेंट और रेत उखड़ गई है और आने वाले कुछ ही दिनों में गिट्टी भी उखड़ कर बाहर निकल जायेगी,जिससे लोंगो को आने – जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

महिला सरपंच की देवर का पंचायत में दबदबा
जानकारी के अनुसार उक्त सीसी सड़क का निर्माण महिला सरपंच का देवर महेंद्र परस्ते के द्वारा कराया गया है। बताया गया कि पंचायत के हर कार्य महिला सरपंच नही बल्कि उसकी देवर महेंद्र परस्ते के द्वारा कराया जाता है। जिसका भरपूर फायदा उठाते हुए हर कार्यों को मनमानी पूर्वक गुणवत्ताविहीन करा कर लाखो रु का बंटाढार कर रहा है।
उपयंत्री ने कहा – बिना मूल्यांकन के निकाली जा रही राशि
उक्त सीसी सड़क का पूरी तरह घटिया निर्माण कराया गया है। सड़क की जर्जर स्थिति को देखकर जिम्मेदारों को भुगतान पर रोक लगा देना चाहिए था,लेकिन सरपंच – सचिव के द्वारा 5 लाख रु से अधिक सप्लायर को भुगतान कर दिया गया है। मामले को लेकर उपयंत्री मनोज चौधरी ने कहा कि हड़ताल से आये 15 दिन हुए है,राशि निकाली गई है उसकी जानकारी नही है। उन्होंने कहा कि सीसी सड़क की मूल्यांकन अभी नही किया हूं,हो सकता है उनके द्वारा बिना मूल्यांकन के ही पूरी राशि निकाल लिए होंगे।
इनका कहना है,
अभी मैं प्रशिक्षण में जा रही हूं,बाद में फोन लगाना।
रजनी परस्ते,सचिव,ग्राम पंचायत घोपतपुर
आपके माध्यम से सीसी सड़क का गुणवत्ताविहीन निर्माण कराने की जानकारी मिली है, जल्द ही सीसी सड़क की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राम बाबू देवांगन,प्रभारी सीईओ,जपं बजाग
और भी खुलेंगे राज अगले एपिसोड मे










