एक घंटा डाउन होने के बाद अब Facebook हुआ चालू

एक घंटा डाउन होने के बाद अब Facebook हुआ चालू

भारत समेत दुनिया भर में एक घंटा से ज्यादा समय तक डाउन होने के बाद फेसबुक अब चालू हो गया है।

भारत समेत दुनिया भर में एक घंटा से ज्यादा समय तक डाउन होने के बाद फेसबुक अब चालू हो गया है। फेसबुक के सर्वर में तकनीकी परेशानी आने की वजह से फेसबुक काम करना बंद कर दिया था। यूजर्स का अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो जा रहे थे। फेसबुक नहीं चलने की शिकायत कई यूजर्स ने की।

मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने दी ये जानकारी

इससे पहले सूचना आई थी कि मेटा का फेसबुक और इंस्टाग्राम भारत और दुनिया के कई अन्य हिस्सों में डाउन है। मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने ट्वीट कर कहा कि हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।

सच का सामना न्यूज आपको रखे आगे प्रधान संपादक सुशील ठाकुर संपर्क सूत्र 8827938933

Leave a Comment

Read More