कांग्रेसियों ने प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागड़ी को काला झंडा दिखाने का किया प्रयास, युवा कांग्रेस नेता वैभव परस्ते हिरासत में

कांग्रेसियों ने प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागड़ी को काला झंडा दिखाने का किया प्रयास, युवा कांग्रेस नेता वैभव परस्ते हिरासत में

डिंडोरी। जिले के दौरे पर पहुंची प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागड़ी के विरोध में डिंडोरी युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन पाठक के अध्यक्षता में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं  द्वारा काला झंडा दिखाने का प्रयास किया गया। यह विरोध प्रदर्शन प्रभारी मंत्री के भाई पर गांजा तस्करी के आरोप तथा नगरपालिका में टैक्स दुगना किए जाने के फैसले के खिलाफ किया गया। युवा कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इन मुद्दों को लेकर वे लंबे समय से विरोध दर्ज करा रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

प्रदर्शन के दौरान जैसे ही प्रभारी मंत्री का काफिला कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ा, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए काला झंडा दिखाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता एवं कूड़ा सरपंच वैभव कृष्ण परस्ते को हिरासत में ले लिया पुलिस की सतर्कता के चलते स्थिति पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया गया । विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन पाठक , पूर्व जिला अध्यक्ष जीतू शिवराज ठाकुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नौशाद मलिक, विक्की खान, ननकू परस्ते एवं अभिराम गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। युवा कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

Leave a Comment

Read More