पटवारी रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप
डिंडोरी। जिले के राजस्व विभाग में पदस्थ पटवारी रामकिशोर चावले को शुक्रवार सुबह लोकायुक्त पुलिस की 12 सदस्यीय टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोच लिया। कार्रवाई जिला मुख्यालय के पुरानी बस्ती क्षेत्र में की गई, जहां पटवारी ने जमीन नामांतरण के एवज में शिकायतकर्ता से चार हजार रुपये की मांग की थी।
ग्राम कोहका हल्का निवासी शिकायतकर्ता राजा राम बिलागर ने बताया कि नामांतरण कार्य के लिए पटवारी लगातार रिश्वत मांग रहा था। इस पर उसने 11 सितंबर को लोकायुक्त जबलपुर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की सत्यता जांचने के बाद शुक्रवार सुबह लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। तयशुदा स्थान पर जैसे ही शिकायतकर्ता ने पटवारी को चार हजार रुपये सौंपे, टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद लोगों में खलबली मच गई। सूचना फैलते ही पूरे जिले में हड़कंप का माहौल है। राजस्व विभाग के कार्यालयों और अधिकारियों-कर्मचारियों में भी सनसनी फैल गई है। आमजन इस कार्रवाई को लेकर लोकायुक्त की सराहना कर रहे हैं और इसे भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट मान रहे हैं। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।
इस घटना ने एक बार फिर राजस्व विभाग में फैले भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है। ग्रामीणों का कहना है कि आम जनता को नामांतरण और अन्य कामों के लिए आए दिन ऐसे ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोकायुक्त की यह कार्रवाई जिले के अन्य भ्रष्ट कर्मचारियों के लिए भी बड़ा सबक साबित हो सकती है।