पुरानी डिंडोरी के बजरंग मंदिर में चोरी, दानपेटी और एम्प्लीफायर लेकर फरार हुए चोर
डिंडोरी। पुरानी डिंडोरी क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक बजरंग मंदिर एक बार फिर चोरी की वारदात का शिकार बना है। शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी नगद राशि निकाल ली। यही नहीं, चोर एम्प्लीफायर समेत अन्य उपकरण भी अपने साथ ले उड़े। सुबह जब श्रद्धालु और पुजारी मंदिर पहुंचे, तब घटना का खुलासा हुआ।
मंदिर समिति के पदाधिकारियों के अनुसार, चोरों ने बेहद सोची समझी तरीके से वारदात को अंजाम दिया। मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ने के बाद वे सीधे उस जगह पहुंचे जहां दान पेटी और साउंड सिस्टम रखा हुआ था।
दान पेटी का ताला तोड़ने के बाद उसमें रखी नगदी को समेटा और एम्प्लीफायर सहित अन्य सामान भी उठा ले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब बजरंग मंदिर में चोरी हुई हो। इससे पहले भी यहां कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले में पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। लगातार हो रही चोरी से श्रद्धालुओं में रोष है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है। इधर, चोरी की खबर फैलते ही क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच गए।
सच का सामना न्यूज आपको रखे आगे