सिविल अस्पताल मैहर में मरीजों से अभद्रता, ब्लड टेस्ट में बरती जा रही लापरवाही

सिविल अस्पताल मैहर में मरीजों से अभद्रता, ब्लड टेस्ट में बरती जा रही लापरवाही

श्री निवास मिश्रा

मैहर। सिविल अस्पताल मैहर में मरीजों को इलाज व जांच के लिए लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को ब्लड टेस्ट कराने पहुंचे मरीजों ने आरोप लगाया कि यहां कार्यरत कर्मचारी कामकाज छोड़कर मोबाइल चलाने और आपस में बातचीत करने में व्यस्त रहते हैं। इससे मरीजों को घंटों लाइन में लगकर परेशान होना पड़ रहा है।

मरीजों ने बताया कि ब्लड टेस्ट कैंपस में बैठी महिला स्टाफ और कर्मचारी मरीजों से अभद्रता करते हैं तथा ‘मुंह देखी’ कार्यवाही करते हैं। एक मरीज ने जब बार-बार कहने के बाद भी जांच नहीं हुई तो मजबूर होकर उसने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई।

अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों का कहना है कि ब्लड टेस्ट कक्ष में कर्मचारियों की लापरवाही साफ झलक रही है। कई मरीजों को समय पर जांच रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है, जिससे उनका आगे का इलाज प्रभावित हो रहा है।

स्थानीय लोगों और मरीजों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सिविल अस्पताल मैहर में व्याप्त अव्यवस्था और कर्मचारियों की मनमानी पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि मरीजों को सही समय पर जांच और उपचार मिल सके।

Leave a Comment

Read More